सिलिकोसिस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अब नींद से जागते हुए प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य कैम्प लगाने की रणनीति तैयार की गई है। समाचार प्रकाशित करने के बाद मेडिकल कॉलेज डीन की उपस्थिति में स्वास्थ्य महकमा की गत दिवस एक बैठक आहूत कर प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन किया। मिली जानकारी के अनुसार सिलिकोसिस को लेकर सर्वप्रथम शुक्रवार से सराईपाली डारआमा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सिलिकोसिस मरीजों की पहचान की जाएगी।

जिले के सराईपाली में बड़े पैमाने पर सिलिकोसिस मरीजों की संख्या सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा नींद में गाफिल रहा। वहीं सिलिकोसिस मरीजों के लिए कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को कैम्प के नाम पर हीलाहवाली की खबर को नईदुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा नींद से जागा और मामले में गंभीरता दिखाने बैठक आहूत की गई। जिसमें घरघोड़ा, रायगढ़, तमनार व सारंगढ़ के प्रभावित ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य कैम्प आयोजन करने की शुरुआत करने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार सिलिकोसिस मरीजों की पहचान करने पहले सराईपाली, डारआमा गांव को चिन्हित किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्राडीह, बरपाली, भुईकुर्री में स्वास्थ्य कैम्प लगाने के लिए तिथि तय किए जाने की बात कही है। बैठक में तमनार बीएमओ, क्षय रोग प्रभारी आदि भी उपस्थित रहे। Read more

Courtesy: Nai Dunia