जी.पी.एस. से होगा क्षेत्रफल निर्धारण
कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समित की बैठक में खदानों में प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गयी। समित ने नयी स्वीकृत पांच रेट खदानों के पर्यावरण स्वीकृत के प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक में कलेक्टर धनञ्जय सिंह भदूरिया ने कहा की सभी स्वीकृत रेत, पत्थर तथा अन्य गौण खनिज को खदानों का सीमांकन अनिवार्य रूप से करवाएं। विस्तार से पढ़ें।
Recent Comments