मजदूर संघ को बने दो दिन ही हुये थे कि वो वस्ती के पास लगी क्रेसर मशीनों की धूल से स्वास्थ्य एवं रोजगार की समस्या को लेकर जब मजदूर आगे आये तो मजूदरो ने रास्ता रोक कर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, तहसीलदार, एस.डी.एम. महोदय को उनकी मांगे सुनने के लिये आना ही पड़ा
डाग पहाड़ गोहद जिला भिण्ड में क्रेसर मशीने लगा दी है, जिसमें हमारे घरों में रात के समय में धूल छा जाती है, हमारा पीने का पानी भी लाल हो गया, हम व हमारे परिवार में गर्भवती महिलायें व बच्चें भी है, वे सभी परेशान है उन्हे खासी, स्वास रोग हो रहा है, तथा खदानों में भी पानी से मच्छर पनप गये है जिससे हमारे 500 घर की वसितयों में मलेरिया फैल गया है|
जिससे मरने वालों की संख्या 6 से 8 हो गर्इ है, दो सप्ताह से अधिक खासी वालों में टी.बी. के मरीज 15 से 20 लोगो का इलाज चल रहा है तथा अभी और टी.बी की जाच करवा रहे है, कम से कम 10 लोग टी.बी. से मर चुके है| कुछ लोगो को एम.डी.आर. तथा सिलकोसिस की संभावनाये है, यहा जाच होती नही है पहाड़ के आस पास ऐसे 10 गांव बसे है जिसमें ब्लास्ट की आवाज तथा धमक से मकान गिर जाते है, तथा दरारे पड़ गयी है| तेज आवाज से बच्चें डर जाते है, सोना मुशिकल हो रहा है गर्भवती महिलाये परेशान है गर्भ में पल रहे बच्चों के लिये खतरा बना हुआ है, एक दो गर्भ गिर भी गये है|


क्रेशर मशीनों व बड़ी हिटेची, जे.सी.बी. मशीनों से सारा काम हो रहा है हम लोंगो की रोजीरोटी छिन रही है खदानों में ठेकेदार काम नही करने देते है भगा देते है मिटटी पत्थर नही लेने देते है, देते है तो मनमाने पैसे वसूल रहे है कुछ मजदूर काम कर रहे है उनसे 100 रूपये द्राली दंवंगी टेक्स, वसूलते है, जब चाहे हमारे औजार छीन लेते है गाली देना, मारपीट करना आम बात है, हम लोंग भयभीत है, कुछ बाहरी लोग टीकमगढ़, ललितपुर, शिवपुरी आदि के लोग 10 से 15 सालों से यहा रह कर काम कर रहे है उन्हे बंधुआ मजदूर बनाके रखा है कुछ लोग यहा से भाग चुके है, उनकी बहन बेटियों के साथ हरकत करते है हम गरीबो की शिकायत कोर्इ सुनता नही है अगर किसी से कहे तो घर में घुसकर मारपीट करते है, इन लोगो के नाम से राशन कार्ड बनबा लिये है उनका राशन भी ठेकेदार खा रहे है।
क्रेशरों के विरोध में चक्का जाम – तस्बीर के लिए क्लिक करें
निवेदन है कि हमारी समस्या पर ध्यान दे!
प्रार्थीगढ़
खान मजदूर स्वरक्षा अभियान
माता का पुरा, तोड़े वाली माता, ड़ाग, अलकुआ, दिलीप सिंह का पुरा,
बंजारे का पुरा, रूध सरकार, बिरखड़ी, सिरसौदा, भ्यानी,
हरगोविन्दपुरा, कीर्तिपुरा, गोतमनगर, गोहदी एवं गोहद समस्त खदान मजदूर