तुर्रा गाँव के उकठा पहाड़ की छुही खदान ने ली नौ आदिवासिओं की जान, जिसमे एक नाबालिक बालिका शामिल।
07 जनवरी 2014, जनपद पंचायत मझगवां मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर घनघोर जंगल क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत तुर्रा के उकठा पहाड़ में 06 जनवरी 2014, को ग्राम तुर्रा एवं तागी गाँव के 9 ग्रामीण छूही लेने गए थे. जहाँ शाम लगभग 4.30 बजे छुही खदान खदान धसने से 9 लोगों कि लोगों की मृत्यु हो गयी. जिसमे एक नाबालिक बालिका शामिल है.
Recent Comments