प्रदेश के 19 जिलों मे 30 लाख से ज्यादा खान मजदूर हैं। इसमे ज़्यादातर टीबी, सांस और सिलिकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित है। खदानों मे काम करने वाले मजदूरों की मौत का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों लोग बीमार है। जो विस्तर या चारपाई से उठ भी नही सकते है। उनका वजन घटकर 30 किलो तक ही रह गया है। कई गाँव ऐसे है जहां विधवाओ की संख्या लगातार घटती जा रही है। और उसमे बच्चे भी बीमार है। विस्तार से देखें।
खान मजदूरों के घरों मे विधवाओं की कतार, धौलपुर ज़िले मे सिलिकोसिस से घरों मे फैल रही है सिसकी – विस्तार से देखें।
Recent Comments